
वीआईपी प्रत्याशी सूमन कुमार के समर्थन में बासोपट्टी पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा- इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी
मधुबनी- 27 अप्रैल। बासोपट्टी प्रखंड के ईश्वर सच्चिदानंद उच्च विद्यालय के मैदान में पूर्व उप मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव व वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी ने शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित किया।

इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो दो सौ यूनिट बिजली और एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। इसके लिए आप सभी लोगों का आर्शीवाद चाहिए। आज पूरे बिहार में इंडिया गठबंधन को अपार जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस की भी कीमत कम कर पांच सौ रुपए प्रति सिलेंडर कर दिया जायेगा। उन्होंने सुमन कुमार महासेठ के पक्ष में वोट करने को अपील की। वही वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बताया कि लाखों कुर्बानी के बाद आजाद हुए भारत में वर्तमान केंद्र सरकार व नरेन्द्र मोदी बाबा भीमराव आंबेडकर जी के संविधान को तोड़ने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार हमारे वीआईपी पार्टी को भी तोड़ने में लगे हुए थे। मोदी सरकार सिर्फ अंबानी, अडानी की सरकार है। इस सरकार में देश की जनता त्राहिमाम है और एनडीए सरकार देश से गरीबी, बेरोजगारी दूर करने के बदले लोगों को मुद्दों से भटकाने का कार्य कर रहे है। उक्त मंच का संचालन खजौली विधानसभा के पुर्व विधायक सीताराम यादव ने किया। मौके पर राज्यसभा सांसद मनोज झा, डाॅ फैयाज अहमद, विधायक भरत भूषण मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।



