बिहार राज्य पैरामेडिकल पारा डेंटल परीक्षा समिति का परीक्षाफल जारी

सहरसा- 24 अप्रैल। जिले के सोनवर्षा नगर पंचायत नारायण विहार सोहा स्थित रामचन्द्र विद्यापीठ पारामेडिकल एवं नर्सिंग काॅलेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन एवं प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पारामेडिकल परीक्षा 2022 का परीक्षाफल महाविद्यालय में जारी किया। मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के परीक्षा नियंत्रक डाॅ विशेश्वर प्रसाद के पत्रांक 327 दिनांक 22 अप्रैल 2024 को परीक्षाफल जारी किया गया,जिसमें सहरसा जिला के एक मात्र पारामेडिकल काॅलेज रामचन्द्र विद्यापीठ सोनवर्षा में नामांकित ड्रेसर कोर्स के कुल छब्बीस एवं डीएमएलटी के चार छात्र सत्र – 2021-22 में नामांकित थे, जिसकी परीक्षा बीते दिनों पारामेडिकल परीक्षा समिति एन एम सीएम पटना द्वारा सितम्बर 2023 में लिया गया था।जिसका परीक्षाफल अभी प्रकाशित हुआ है,जिसमें ड्रेसर के छब्बीस व डीएम एलटी के चार छात्रों ने सभी पत्रों में पास करते हुए महाविद्यालय सहित जिले का नाम रौशन किया है।

मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह ने कहा यह मेरे महाविद्यालय का पहला रिजल्ट है और चेयरमैन सर के दिशानिर्देश एवं स्वर्गीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह जी के आशीर्वाद एवं प्रताप से आज का यह सुखद क्षण हमें प्राप्त हो रहा हैं।उन्होंने कहा यह सिर्फ जिला ही नहीं ब्लकि राज्य स्तर पर बड़ी बात है।कहा जहां तक मेरी जानकारी है पारामेडिकल के क्षेत्र में शत प्रतिशत रिजल्ट देने वाला राज्य का अद्वितीय संस्थान रामचन्द्र विद्यापीठ है।

मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक संजीत कुमार खां ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामना दिया।उन्होंन कहा सभी सफल छात्र रामचन्द्र विद्यापीठ के कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थान और समाज के नाम को गौरवान्वित करेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!