इंटरसिटी ट्रेन से भारी मात्रा में शराब जब्त, आधा दर्जन बच्चे पुलिस हिरासत में
20/04/2024Last Updated: 20/04/2024
0 Less than a minute
मधुबनी- 20 अप्रैल। रेलवे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है। रेलवे पुलिस ने मधुबनी स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही ट्रेन की तलाशी लेने लगे। ट्रेन के तलाशी लेने के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने बरामद देशी शराब को जब्त कर लिया।
वहीं शराब तस्करी में लगाए गए आधा दर्जन नाबालिक बच्चों को भी हिरासत में लिया है। तथा उन सभी बच्चों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर नाबालिक बच्चों के द्वारा शराब की बड़ी खेप को ट्रेन से उतार कर खपाने की फिराक में थे। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह चोकस है। वहीं शराब तस्कर पुलिस प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर नाबालिक बच्चे का सहारा लेकर शराब तस्कर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहा है। शराब तस्कर सड़क मार्ग पर पुलिस की तैनाती देख अब रेल मार्ग का सहारा लेकर शराब की तस्करी करने में जूट गया है। इधर रेलवे पूलिस ने हिरासत में लिए गए सभी बच्चों के परिजन को सूचना देते हुए कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जूट गया है।