
MADHUBANI:- रामनवी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूती रखेंः एसपी
मधुबनी- 14 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक,थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि चैती नवरात्रि चल रहा है। जिसे देखते हुए रात्रि गस्ती तेजी से करें। वही आगामी पर्व रामनवी आने वाली है। जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती के साथ पुलिस तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार का असामाजिक तत्व कोई घटना को अंजाम न दे। पुलिस अधीक्षक ने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में जानकारी ली। तथा कई अहम निर्देश भी दिए। क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने थानेवार लंबित मामले,शिकायतें,लंबित अनुसंधान,गैर जमानती वारंट,नोटिसों का तामिला आदि का समीक्षा किया। उन्होंने बताया की जितने भी अभियुक्त फरार चल रहा है। सभी को सूचना आम पब्लिक से संकलन कर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार करें। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए संवेदनशील जगहों पर प्रतिदिन वाहन जांच करें। उन्होने कहा कि लंबित काण्डों के निष्पादन एवं शराब बरामदगी,अपराध नियंत्रण हेतु लगातार सूचना आमलोगों से लेकर कार्रवाई करें।