
बिहार
MADHUBANI:- एफएसटी टीम ने डेढ़ लाख रुपये किया जब्त
मधुबनी- 12 अप्रैल। लोकसभा चुनाव को जारी आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही प्रशासन हड़कत में है। शुक्रवार को लदनियां प्रखंड के योगिया चेक पोस्ट एनएच 227 पर एफएसटी के टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक नेपाली व्यक्ति के पास से डेढ़ लाख भारतीय रुपये बरामद किया। इस अभियान में बीसीओ कमलजीत कुमार व एसआई कार्तिक भगत समेत अन्य मौजूद थे।




