
PM के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में तेजी से हुआ विकासः सांसद
मधुबनी- 11 मार्च। सांसद अशोक कुमार यादव एवं स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने संयुक्त तौर पर नौ करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। सांसद एवं विधायक ने सिमरी में सात करोड़ 42 लाख की लागत से निर्मित बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी-नरसाम सड़क का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। सड़क का निर्माण पीएम ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बनायी गयी है। साढ़े सात किमी लंबी सड़क सिमरी,नाहस उत्तर,नाहस दक्षिण तथा तीसी नरसाम उत्तर को जोड़ेगी। इससे दो लाख की आबादी को फायदा होगा। नाहस रूपौली उत्तर में महादलित टोले में पीसीसी सड़क,सोहास में पोखर घाट,बलहा में नव निर्मित विद्यालय भवन का भी उद्घाटन किया गया। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में काफी तेजी से विकास हुआ है। सांसद ने एक बार फिर एनडीए प्रत्याशी को वोट देकर केन्द्र में मोदी सरकार बनाने का आग्रह किया।विधायक बचोल ने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बनने से विकास की गति तेज होगी। उन्होंने एक बार फिर से मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। मौके पर राम सकल यादव,सुभाष झा,सुधीर राम,बंकर सहनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।



