
MADHUBANI:- हरलाखी के मेकअप आर्टिस्ट की साहरघाट के केरवा में हत्या, 3 शादियां कर चुका था मृतक, पत्नी से पुलिस कर रही पूछताछ
मधुबनी- 11 मार्च। साहरघाट थाना के केरवा बजरंग चोक के समीप कमला नहर किनारे सोमवार की सुबह एक युवक शव मिलने के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन दिघीया निवासी मेकअप आर्टिस्ट 35 वर्षीय रामसेवक ठाकुर के तौर पर हुई। शवस्थल पर मिले खून से सने लकड़ी से आशंका है कि अपराधियों ने युवक को लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या की है। मृतक मधवापुर के बासुकी के खोरिया गांव से आर्टिस्ट का काम कर लौट रहा था। घटनास्थल के समीप बाइक और हेलमेट पड़ा हुआ मिला। वहीं, मृतक के पॉकेट में पर्स और मोबाइल होने से ये स्पष्ट हो रहा है कि अपराधियों की मंशा सिर्फ युवक की हत्या करना ही था। सोमवार की सुबह टहलने निकले लोगों की नजर खड़ी बाइक और युवक पर गयी तो जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गयी। साहरघाट एसएचओ अरविंद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर शव के पॉकेट से मोबाइल और पर्स निकाल कर शव की शिनाख्त की और घटना की सूचना परिजनों को दी। उधर, एसएचओ के सूचना पर डीएसपी दिवेश और सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा भी मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की। मृतक के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीन शादी कर चुका था। मृतक फुलहर में नाई के दुकान में काम करता था और लगन में दूल्हा-दुल्हन को सजाने का भी काम करता था। उधर, घटनास्थल पर मृतक की पटना जिले की पत्नी रो-बिलख रही थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने फिलहाल पटना वाली पत्नी पर आशंका व्यक्त करते हुए पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिवेश ने बताया कि, पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन करेगी।



