पूर्वी चंपारण- 04 मार्च। जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल लोगो में एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार शंकर गणेश और कार का ड्राइवर डब्बू है, जबकि हादसे में पत्रकार गणेश की मां, पिता और पत्नी की मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि रक्सौल शहर के वार्ड नंबर 11 निवासी पत्रकार शंकर गणेश अपने पिता श्रवण मस्करा (70), मां प्रेमा देवी (65) और अपनी पत्नी के साथ इनोवा कार से रक्सौल से अपने भाई के पास चेन्नई जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने पटना जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित कार बैरिया माईस्थान के समीप नहर पुल के रेलिंग से टकरा गई।घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जबकि घायल दोनों को अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
घटना की जानकारी मिलने पर मुफ्फसिल थाना थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया ,जहां तीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत अभी भी गंभीर है।