MADHUBANI:- तीन दिनों में एक लाख 96 हजार 810 लाभार्थीयों का आयुष्मान कार्ड, बैठक कर DM ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कहा- प्रतिदिन एक लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवायें

मधुबनी- 04 मार्च। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सभी राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 02 मार्च से चल रहे विशेष अभियान की समीक्षा के दौरान पिछले दो दिनों के अच्छे प्रदर्शन के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित को बधाई दिए और आगे के लिए शुभकामनाऐं दिये। समीक्षा के दौरान सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि सभी पीडीएस पर सीएससी एवं वसूधा केन्द्र की उपलब्धता सुनिश्चित करें। तथा अतिरिक्त मानवबल के रूप में आशा फैसिलिटेटर,जीविका के कैडर,आईसीडीएस के सेविका,पंचायत कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति किया जा सकता है, जो बेनेफिसिअरी लॉगिन,सेल्फ रजिस्ट्रेशन की सुविधा के तहत मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनायेंगे। तथा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने अपने विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा बनाये गये आयुष्मान कार्ड संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर बने आयुष्मान भारत मधुबनी के वाट्सऐप ग्रुप में प्रतिदिन साझा करना सुनिश्चित करें। विशेष अभियान के प्रथम दिन 02 मार्च को जिले के 53261 दूसरे दिन 03 मार्च को 83856 एं 04 मार्च को समीक्षा के दौरान तक लगभग 59693 लाभार्थीयों का आयुष्मान कार्ड जिला अंतर्गत विभिन्न पीडीएस दुकानों पर सीएससी व अन्य विभागों के सहयोग से बने जा चुका है। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए निर्देश दिए कि विशेष अभियान के दौरान प्रतिदिन एक लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवायें। सोमवार के समीक्षात्मक बैठक में जिला स्तर से उप विकास आयुक्त दिपेष कुमार,बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति पटना से निदेशक आईटी,सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति, जिला कार्यक्रम समन्वयन,जिला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत, डीपीएम जीविका,जिला आईटी प्रबंधक आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक जीविका प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर एवं सीएससी के जिला प्रबंधक के अलावा प्रखंड स्तर से बीडीओ व अन्य से जुड़े।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!