मां ने बेटी के प्रेमी को सरेराह चप्पल से पीटा

बरेली- 29 फरवरी। प्रेम में दीवाने हुए युगल जब कचहरी पहुंचे उसी समय पहुंची लड़की की मां ने पहले चप्पलों से लड़के के ऊपर चढ़ा इश्क का भूत उतारा। उसके बाद लड़की की भी खबर ली। इस बीच इस मंजर को राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। मामला काफी देर तक गंभीर रहा। उसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया ।

दरअसल गुरुवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर निवासी शीला ने बताया कि उसकी बेटी राखी नाबालिग है। बीती रात उसकी बेटी को तकिया खेड़ा गांव निवासी छोटे लाल बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब सुबह उठी तो बेटी घर से गायब थी। महिला अपनी बेटी को खोजने छोटे लाल के घर पहुंची तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में कार्रवाई की मांग की। महिला का आरोप है इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आज दोनों प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज करने के लिए वकील के चैंबर पर पहुंचे थे, जिसकी भनक लगते ही राखी की मां शीला भी पहुंच गई, जहां छोटेलाल के साथ अपनी बेटी को देखकर महिला ने अपना आपा खो दिया। उसने चप्पलों से छोटेलाल को पीटना शुरू कर दिया,जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान राखी अपने प्रेमी को बचाते हुए चीख-चीखकर बोलती रही कि वह अपनी मर्जी से गई है, लेकिन मां शीला फिर भी छोटेलाल को चप्पलों से पीटती रही। वहीं मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई। इस बीच युवती का कहना था कि वह 

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!