मधुबनी- 21 फरवरी। अब गवाही के लिए कोर्ट आने पर सरकारी गवाह को अपने पॉकेट से खर्च नहीं करना होगा। यात्रा एवं भोजन के लिए उन्हें पैसे मिलेंगे। बुधवार को जिला जज ने रिटायर दारोगा जंग बहादुर सिंह को 2908 रुपए चेक देकर यात्रा भोजन भत्ता स्कीम की शुरुआत की। कोर्ट मेनेजर सरफराज आलम ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश मोदी के अनुशंसा पर साक्षी जंग बहादुर सिंह को यात्रा एवं भोजन के लिए 2908 रुपए का चेक दिया गया। वह भोजपुर जिले के चतरा गांव से गवाही देने मधुबनी कोर्ट पहुंचे थे।