
MADHUBANI:- 222 नियोजित शिक्षकों ने जांच के लिए जमा नही कराए प्रमाण पत्र,बढ़ी मुश्किलें
मधुबनी-29 नवंबर। वर्ष 2003 से 2012 तक में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की निगरानी से जांच कराने के लिए विभाग ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र जमा करने को कहा था, परंतु मधुबनी जिले के 222 शिक्षकों ने प्रमाण पत्र जमा नहीं कराए।
प्रमाण पत्र जमा नही कराने वाले शिक्षकों में घोघरडीहा प्रखंड के तीन,खुटौना के तीन,झंझारपुर के दो,मधवापुर के आठ,मधेपुर के 13,बिस्फी के चार,हरलाखी के नौ,फुलपरास के 14,जयनगर में दो,अंधराठाढ़ी के सात,लखनौर के 21,लौकही के दो एवं लदनियां के सात शिक्षकों के प्रमाण पत्र जमा नहीं कराए गए हैं। इन सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्र जमा कराये जाने के लिए पुलिस निरीक्षक सह सहायक जांचकत्र्ता निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के सत्येंद्र राम ने सूची जारी की है। इस सूची को डीपीओ स्थापना मधुबनी को सौंपा गया है। इस सूची के जारी होने के बाद प्रखंडों में हड़कंप मचा है।
हालांकि कई शिक्षकों ने बताया कि वे कई बार प्रखंड के माध्यम से अपने प्रमाण पत्र जमा कराए हैं। इसके बाद इस सूची में वे अपना नाम देख हैरत में है। मालुम हो कि मधुबनी जिला का रहिका प्रखंड ही एक ऐसा प्रखंड है,जहां के सभी शिक्षकों ने अपना-अपना प्रमाण पत्र जांच कराने के लिए जमा कराया है।



