PATNA:- धम्म सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के वार्षिकोत्सव में बोले चिकित्सक-गरीबों के ईलाज के लिए अस्पताल में बेहतर व्यवस्था

पटना-29 नवंबर। धम्म सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के वार्षिकोत्सव में धम्म अस्पताल द्वारा समाज में जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर,रक्तदान शिविर एवं नाट्य मंचन का आयोजन किया गया। इस समारोह में डॉक्टर सुदिश कुमार,डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर अचल कुमार,डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार और डॉक्टर एम के सिंह मौजूद थे। नाट्य मंचन के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाने का संदेश दिया गया। मौके पर मौजूद डॉक्टर सुदिश कुमार ने कहा कि इस अस्पताल में पूरी तरह से नवीनतम चिकित्सा उपकरणों के साथ मॉड्यूलर ओटीकी सुविधा है।

वार्षिकोत्सव में केक काटते अस्पताल प्रबंधक एवं चिकित्सक।

डॉक्टर सुदिश ने कहा कि यहाँ गरीबों के इलाज के लिए बेहतर सुविधा है,ऐसे लोग जिनके पास पैसे नहीं हैं उनका भी इलाज इस अस्पताल में होगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। शिविर स्थान पर मरीजों अथवा जरूरतमंदों को धम्म हॉस्पिटल में इलाज के लिए 50% की छूट दी गई।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!