MADHUBANI:- सक्षमता परीक्षा के खिलाफ शिक्षकों का विशाल मशाल जुलूस,शिक्षकों से परीक्षा का फॉर्म नहीं भरने का आग्रह, 13 फरवरी को पटना में विधानसभा के घेराव का ऐलान
10/02/2024Last Updated: 11/02/2024
0 Less than a minute
मधुबनी- 10 फरवरी। बिहार शिक्षक एकता मंच जिला इकाई मधुबनी के तत्वधान में सरकार के मनमानी एवं तानाशाही रवैया के खिलाफ राज्य संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालय में शिक्षकों ने संयोजक देवेंद्र कुमार यादव,राजू यादव, संजीव कुमार कामत,विकास कुमार,वसी अख्तर,रंजीत कुमार,खन्ना रंजन चौधरी,मसकुर आलम,निर्भय कुमार,पवन कुमार चोधरी,अवधेश कुमार झा,नवीन कुमार झा,रघुनाथ यादव,रामकुमार राम,शंकर कुमार पासवान सत्यनारायण यादव,महिला प्रभारी गीता कुमारी,पिंकी कुमारी एवं अर्चना कुमारी के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस जिला मुख्यालय स्थित टाउन क्लब मैदान से स्टेशन चोक,हेड पोस्ट ऑफिस होते हुए थाना मोड़ पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। मशाल जुलूस कार्यक्रम में हजारों शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने हाथ में मशाल लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर परीक्षा नहीं देंगे और सरकार से राज्य कर्मी का दर्जा लेकर रहेंगे। इसके लिए आगामी आंदोलन हेतु हम लोग तैयार हैं। आगामी 13 फरवरी को पटना में होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम में जिले से हजारों शिक्षक एवं शिक्षिका भाग लेकर पटना में अपनी चट्टानी एकता प्रदर्शित करेंगे। आवश्यकता होगी, तो पूरे विद्यालय में तारबंदी किया जाएगा। बिना सर्त राज्य कर्मी की घोषणा सरकार अविलंब करें। अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा। उक्त नेताओं ने जिले के शिक्षकों से परीक्षा का फॉर्म नहीं भरने का आग्रह किया है। तथा कहा है की सक्षमता परीक्षा का विरोध हर हाल में करना है। वर्षों से कार्यरत शिक्षकों से परीक्षा के नाम पर सेवा मुक्त करने का षड्यंत्र से सभी शिक्षक वाकिफ है, किसी भी परिस्थिति में परीक्षा नहीं देंगे। तथा राज्य कर्मी का दर्जा लेकर रहेंगे। वक्ताओं ने एक स्वर से स्थानांतरण तीन जिला का विरोध किया है। साथ ही आगामी 13 फरवरी 2024 को होने वाली पटना के कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है। मौके पर मो. फारूक,सुरेंद्र प्रसाद यादव,अंकलित कुमार झा,अहमद हुसैन,लीलाधर पासवान,सुरेश यादव, रघुवंश ठाकुर,मो.जाकिर, मोहन मिश्रा,सुजीत कुमार,राजकुमार,जमील अहमद, रवि शेखर राठोर,देव कुमार यादव, राजकुमार,राजीव कुमार,राकेश रंजन,कृष्ण देव कुमार,मो.शकील,सुरेश कुमार यादव,देवानंद झा,मो.वारिस,नवीन सिंह,अखिलेश चौधरी,रंजीत कुमार,जयप्रकाश,पूनम कुमारी सहित भारी संख्या में षिक्षक एवं शिक्षिका शामिल थे।