नई दिल्ली- 17 जनवरी। आम आदमी पार्टी इन दिनों ‘‘घर बचाओ-भाजपा हटाओ’’ अभियान चला रही है और इसी क्रम में पार्टी नेता बुधवार को वजीरपुर औद्योगिक एरिया में स्थित झुग्गियों में रह रहे लोगों से मिले । ‘आप’ विधायक दिलीप पांडे और राजेश गुप्ता ने यहां की झुग्गियों में रह रहे लोगों से मुलाकात कर हमने उन्हें केंद्र की भाजपा सरकार की साजिशों से अवगत कराया।
विधायक दिलीप पांडे कहा कि केंद्र सरकार झुग्गियां तोड़कर गरीब लोगों बेघर करना चाहती है। केंद्र सरकार ने दिल्ली में मौजूद झुग्गियों को तोड़ने का फरमान जारी किया है। लेकिन जब तक आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल हैं, उनकी झुग्गियों को तोड़ने नहीं दिया जाएगा।
‘आप’ विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले वादा करती है कि जहां झुग्गी हैं, वहीं मकान देंगे और चुनाव खत्म होते ही झुग्गीवालों के पीछे पड़ जाती है। चुनाव से पहले कालकाजी विधानसभा में झुग्गियों के बदले मकान देने का वादा करने वाली भाजपा ने चुनाव के बाद हजारों लोगों को बेघर कर उनके सिर से छत छीन ली है।