दिल्ली की मंडियों के विकास को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 544 करोड़ 80 लाख रुपये का बजट मंजूर

नई दिल्ली- 16 जनवरी। दिल्ली सचिवालय में विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में मंगलवार को मंडियों के विकास को लेकर दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड (डीएएमबी) और एपीएमसी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मंडियों के विकास को लेकर बोर्ड ने कुल 544.80 लाख करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी।

बोर्ड द्वारा पास किए गए बजट को लेकर विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस बजट में लगभग 225.96 करोड़ रुपये एपीएमसी आज़ादपुर, 20.07 करोड़ रुपये फल/सब्जी मार्केट गाज़ीपुर, 21.27 करोड़ रुपये एफपी एंड ईएमसी गाज़ीपुर, 8.63 करोड़ रुपये फूल मंडी गाज़ीपुर, 21.77 करोड़ रुपये एपीएमसी केशोपुर, 31.36 करोड़ रुपये एपीएमसी नरेला, 5.36 करोड़ रुपये एपीएमसी नजफगढ़ और 210.40 करोड़ रुपये डीएएमबी के लिए आवंटित किए गए।

70 करोड़ की लागत से मुर्गा मंडी ग़ाज़ीपुर का होगा नवीनीकरण

गोपाल राय ने कहा कि टिकरी खामपुर थोक मंडी के निर्माण के साथ फल-सब्जी मंडी व पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर के विकास और गाजीपुर फूल मंडी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। इस वर्ष 70 करोड़ रुपये की लागत के साथ मुर्गा मंडी ग़ाज़ीपुर के नवीनीकरण का कार्य भी किया जाएगा।

40 करोड़ 75 लाख की लागत से फूल मंडी ग़ाज़ीपुर का विकास

गोपाल राय ने कहा कि 40 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से फूल मंडी ग़ाज़ीपुर का विकास किया जाएगा। दिल्ली सरकार मंडियों के विकास, विस्तार और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। यह सभी फैसले दिल्ली के किसानों की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!