मधुबनी- 16 जनवरी। युवा राजद प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के बलांट गांव का भ्रमण कर लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान बलांट में तौफिक अहमद के अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए आसिफ अहमद ने समस्त ग्राम वासियों का सम्मान कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि आज की राजनीति में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा, तभी जाकर देष में परिवर्तन आऐगा। उन्होने कहा कि किसी भी पार्टी के मजबुती के लिए युवा पार्टी की रीढ़ होते हैं। श्री अहमद ने युवाओं से राजद सदस्यता लेने को कहा। मौके पर तौकीर अहमद,ओरंजेब,मो.सादिक,सोनू,मो.उजाले सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित मौजूद थे।