
ताज़ा ख़बरें
गाजा में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 24 हजार हुई
यरुशलम- 13 जनवरी। इजराइली सेना की गाजा में ताजा हमले में काफी संख्या में हमास लड़ाकों के मारे जाने की सूचना है। इजराइली सेना ने कहा है कि खान यूनिस में हवाई हमले में हमास के नुखबा फोर्स का कमांडर मारा गया है। यह कमांडर इजराइली शहरों पर सात अक्टूबर को हुए हमले में शामिल था।
इन हमलों के साथ शुक्रवार को गाजा में मरने वालों की कुल संख्या 24 हजार तक पहुंच गई जबकि 60 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं। गाजा के मध्य और दक्षिण भाग में चल रही इजराइली कार्रवाई में बड़ी संख्या में हमास लड़ाके मारे जा रहे हैं। मेघाजी में इजराइली सैनिकों की कार्रवाई में 20 लड़ाके मारे गए हैं। इनमें तीन लड़ाकों को सैनिकों ने आमने-सामने की लड़ाई में मारा। बुरेज में एक लड़ाके के ड्रोन हमले में मारे जाने की सूचना है।