मधुबनी में आज 3932 चयनित शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, जिला प्रशासन ने अभिभावकों के लिए जारी किया है दिशा-निर्देश

मधुबनी- 13 जनवरी। शनिवार को वॉटसन उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित होने वाले टीआरई टु एवं टीआरई वन (पूरक) के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नव चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए आयोजित समारोह की तैयारियों का शुक्रवार को जायजा जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने लिया। समारोह स्थल के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा उक्त समारोह को सफल और सुविधायुक्त बनाने के लिए जारी व्यापक दिशानिर्देश के अनुरूप सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले के अंतर्गत 5663 पदों के विरुद्ध कुल 3932 शिक्षक अभ्यर्थियों काउंसलिंग में शामिल हुए थे। उन अभ्यर्थियों को 13 जनवरी शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त समारोह में शामिल होने के लिए केवल सफल अभ्यर्थियों को ही पंडाल परिसर में आने की अनुमति होगी। किसी भी सूरत में अभिभावकों का प्रवेश वर्जित होगा। उन्होंने बताया कि सभी सफल अभ्यर्थियों को दोपहर 12 बजे से पूर्व वॉटसन स्कूल परिसर में बनाए गए काउंटर पर अपने काउंसलिंग सह ओरिएंटेशन पत्र और आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 12 बजे से काउंटर प्रारंभ कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए 50 काउंटर बनाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए हवाई अड्डा मधुबनी का चयन किया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से हवाई अड्डा मधुबनी से लोगों को लाने ले जाने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग चार हजार शिक्षकों के आगमन से वाहनों की पार्किंग की समय उत्पन्न न हो और सभी आगंतुक समय से समारोह स्थल पर पहुंच सकें। इसके लिए पार्किंग के उक्त नियम का कड़ाई से पालन आवश्यक है। उन्होंने सबके हित में यातायात के नियमों के अनुपालन को आवश्यक बताया। सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों की पार्किंग के संबंध ने उन्होंने कहा कि इसके लिए शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय और जलधारी चैक स्थित संस्कृत हाई स्कूल के परिसर को चुना गया है। अतः सभी लोग अपने अपने वाहनों को बताए गए निर्देश के अनुसार ही पार्क करें। मौके पर डीपीओ स्थापना जावेद आलम,डीपीओ लेखा योजना कुंदन कुमार,डीपीओ माध्यमिक शिक्षा मणिभूषण,डीपीओ सर्वशिक्षा शुभम कसौधन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!