MADHUBANI:- पांच दिवसीय पोलिया अभियान का आगाज़, बच्चों को ड्राप पिलाने के बाद बोले CS डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया, कहा- बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोलियो की दवा जरूर पिलाऐं

मधुबनी- 10 दिसंबर। बच्चों में विकलांगता होने के प्रमुख लक्षणों में से एक पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए सदर अस्पताल मधुबनी में सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस क्रम में यूनिसेफ के एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने सिविल सर्जन को फलदार वृक्ष देकर स्वागत किया। उक्त अभियान पांच दिनों तक चलाया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जो किसी व्यक्ति के शरीर को लकवाग्रस्त कर देता है। चूंकि छोटे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है। इस लिए उसे इस बीमारी से संक्रमित होने की संभावना अधिक होती है। इसे होने से पहले ही खत्म कर देने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने जिले के सभी परिजनों से अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोलियो की दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाने में जिला स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने की अपील की है। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.के विश्वकर्मा ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 5 दिनों तक चलने वाले चक्र में जिले के 8,24,062 घरों को लक्षित किया गया है। इस दौरान 6,49,609 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. आर.के सिंह,अस्पताल अधीक्षक डॉ.राजीव रंजन,सीडीओ डॉ.जी.एम ठाकुर, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद,यूएनडीपी के वीसीसीएम अनिल कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!