मोतिहारी में जिंदा जले तीन,दो की स्थिति नाजुक

पूर्वी चंपारण- 25 नवंबर। जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक घर में भीषण आग लगने से 5 लोग बुरी तरह झुलस गए। जिसमें तीन की मौत हो गई। वही घायल तीन में से दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना घोड़ासहन रेलवे गुमटी रोड के स्टेट बैंक के समीप की है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार की अहले सुबह सुबोध पंडित के घर में रुई के गोदाम में अचानक आग भड़क गई। जो देखते ही देखते घर के दुसरी मंजिल को भी अपने आगोश में ले लिया।इस घटना में सुबोध पंडित, पुत्र रौशन, बहू और पत्नी बुरी तरह झुलस गए।जिसमें तीन लोगो की मौत हो गई। जिसमे सुबोध का बेटा रोशन और बहू कविता और बेटी शालू शामिल है। सुबोध अपने परिवार के साथ काठमांडू में रहते हैं। वे सपरिवार कल ही घोड़ासहन पहुंचे थे।

आग लगने की वजह रूई के गोदाम में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। स्थानीय लोगो ने बताया कि रुई के गोदाम में भड़की आग कब पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया किसी को पता ही नहीं चला। जिस कारण घर में मौजूद लोगों को इतना भी वक्त नहीं मिला कि वो घर से निकल पाएं।जिस कारण सभी बुरी तरह झुलस गए।

घर से आग की लपटें को देख स्थानीय लोगो ने फायर बिग्रेड को सूचित किया,जिसने कड़ी मशक्कत के बाद दीवार को तोड़ कर आग पर काबू पाया। अगलगी की सूचना पर वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिससे पूरे इलाके अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

सिकरहना एसडीएम ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।जिसमे एक की छत से कूदने के कारण हाथ पैर में फैक्चर है,सभी का समुचित इलाज किया जा रहा है,लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है,इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी घटना के ठोस कारणों की जांच में जुटी है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!