मधुबनी- 24 नवंबर। गंगासागर एक्सप्रेस में एक यात्री नशा खुराकी गिरोह का शिकार हो गया। यात्री को नशे की हालत में देख मधुबनी रेलवे स्टेशन के जीआरपी ने उन्हें अपने साथ ले आये। तथा उन्हे ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया। यात्री की पहचान झंझारपुर निवासी अब्दुल मन्नान के रूप में की गयी है। जीआरपी विनोद प्रसाद ने बताया कि ट्रेन से उतारने के बाद युवक को होश नहीं था। युवक कहीं से कहीं जा रहा था, तो मेरी नजर युवक पर जैसे ही पड़ी, तो हम दौर पड़े। तथा अपने साथ ले आए। सदर अस्पताल मधुबनी में इलाज के लिए लाए है युवक के पास कोई सामान नहीं था। देखने से लगता है कि उक्त युवक का सामान भी लूट लिया गया है। वहीं चिकित्सक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा खुराकी गिरोह से पीड़ित व्यक्ति गंभीर बनी हुई है, जिसे नशा उतरने का दवा दिया गया है। स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।