पटना- 22 नवंबर। नीतीश मंत्रीमंडल की बैठक में बिहार के सरकारी कर्मियों को 4 फीसद डीए देने का फैसला लिया गया है। कर्मियों को उक्त डीए का फायदा 1 जूलाई 2023 से दिया जाएगा। पहले 42 प्रतिशत डीए था, अब वह बढ़कर 46 फीसद हो गया है। कर्मियों को बढ़ोतरी हुए डीए का फायदा दिसंबर के वेतन में जोड़ कर दिया जाएगा।