भारत के वल्ड कप हारते ही रो पड़े इजरा के मोतिउर रहमान, कहा- कोहली और अययर से थी बहुत उम्मीदें

मधुबनी-20 नवंबर। क्रिकेट का जूनून अब महानगरों में ही नही रह गया है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर चढ़कर बोलने लगा है। रविवार को वल्ड कप का मैच ग्रामीण क्षत्रों में भी टीवी एवं मोबाईल पर यूवा,नौजवान एवं बूढ़े लोग देख रहे थे। हर कोई को भारत की जीत का इंतेजार था। परंतू भारत 2023 का वल्ड कप नही जीत सका। जिसका मलाल भारतीय टीम को है, उससे ज्यादा मैच देख रहे 140 करोड़ भारतीयों को है। हर कोई को भारतीय खिलाड़ी के प्रदर्षन को देखने के बाद ऐसा ही लग रहा था कि इस बार का वल्ड कप भारत ही जीतेगा, परंतू ऐसा नही हो सका। अस्टेªलिया ने यह मैच जीत लिया। अस्टेªलिया के मैच जीते ही रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा गांव निवासी मोतिउर रहमान उर्फ छोटू रो पड़े। यहां तक वे रात भर सोच-सोच कर जागे रहे और रात का खाना तक नही खा पाए। उन्हे कोहली एवं अîर से बहुत उम्मद थी कि फाइनल मैच में बेहतर खेल का पदर्षन करेंगे। परंतू ऐसा नही हुआ और मेरा भारत वल्ड कप नही जीत सका, उसका मुझे बहुत मलाल है। लोगों के समझाने के बाद उन्हों ने सूबह से खाना खाया। इसे ही कहते है देषभक्त।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
17:54