मधुबनी- 11 नवंबर। अपनी मांगो के समर्थन में डाटा एंट्री ऑपरेटर लगातार काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहें है। इसी क्रम में शनिवार को अंचल कार्यालय बिस्फी के डाटा एंट्री ऑपरेटर भी काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच एवं बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के संयुक्त आह्वान पर डाटा एंट्री ऑपरेटर बीते 6 नवम्बर से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहें है। राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच के जिला सचिव नवीन कुमार पाल ने बताया की यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो चरणवद्ध तरीके से आन्दोलन कर आगामी 28 एवं 29 नवम्बर को सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे। इसके बावजूद भी मांग पूरी नहीं हुई, तो हमलोग बाध्य होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेगे। काला बिल्ला लगाकर कार्य करने वालों में अंचल कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर नवीन कुमार पाल,रोहीत ठाकुर,अंजिक्य कुमार दत्ता एवं रंजन कुमार मिश्रा आदि डाटा ऑपरेटर उपस्थित है।