
बिहार
MADHUBANI:- कोर्ट के पास से बाईक चोर धराये, आवेदन के अभाव में नही हो सकी प्राथमिकी
मधुबनी- 10 नवंबर। सिविल कोर्ट मधुबनी के पास से नगर थाना पुलिस ने एक बाईक चोर को धरदबोचा। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कोर्ट परिसर के पास पहुंचकर बाईक चोर को अपने कब्जे में लेकर नगर थाना चली आयी। नगर थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक के अभाव में प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी है। इधर नगर थानाध्यक्ष ने हमारे संवाददाता ने उनके मोबाइल पर काॅल करके सपर्क करना चाहा, परंतू उन्होने काॅल नही उठाया।



