बिहारस्पोर्ट्स

MADHUBANI:- जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक 25 नवम्बर को

मधुबनी-21 नवम्बर। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मधुबनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कला,संस्कृति एवं युवा विभाग/बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-22 की तिथियों की घोषणा जिलाधिकारी-सह-आयोजन समिति अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा कर दी गयी है। यह प्रतियोगिता आगामी माह 17-20 दिसम्बर 2021 तथा 08-10 जनवरी 2022 तक जिले के विभिन्न स्थलों पर आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में अण्डर-14/अण्डर-17/अण्डर-19 आयुवर्ग के बालक,बालिका खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसमें सभी आयु वर्ग में कक्षा छः से कक्षा 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकती है। जिला के सभी सरकारी/निजी विद्यालयों की अनिवार्य रूप से सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय संगठन/नवोदय विद्यालय संगठन के छात्र-छात्रा की सहभागिता नहीं होगी। सभी खेल विधा एवं आयुवर्ग के खिलाड़ियों को योग्यता प्रमाण पत्र, विगत वर्ष का अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, उम्र प्रमाण पत्र आदि संलग्न करते हुए निर्धारित प्रपत्र पूरी तरह भरकर अग्रसारण पत्र के साथ विद्यालय प्रधान/शारीरिक शिक्षक/प्रभारी शा0 शिक्षक के माध्यम से नया खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन -सह- उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय वाटसन प्लस टु उ0वि0 मधुबनी में 10 दिसम्बर 2021 समय 06 बजे अपराहन तक अनिवार्य रूप से निबंधन कराना होगा। निबंधन नही होने पर खेल प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में जिला के सभी कोटि के यथा मध्य/उच्च/उच्च माध्यमिक/मदरसा/संस्कृत/प्रोजेक्ट/निजी/राजकीय अम्बेदकर आदि विद्यालयों की जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों की सहभागिता हेतु 25 नवम्बर 2021 समय 10ः30 बजे पूर्वाहन से अनुमंडल सदर व जयनगर तथा समय 01ः30 बजे अपराहन से अनुमंडल बेनीपट्टी,झंझारपुर,फुलपरास के सभी प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक वाटसन उ0वि0 मधुबनी के सभागार में आयोजित की गयी है। यह बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी के माध्यम से जिलाधिकारी मधुबनी की निदेश में आयोजित किया जा रहा है। इस बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को अपनी निर्धारित तिथि समयानुसार उपस्थिति अनिवार्य होगी इसकी जानकारी श्री विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी ने दी।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button