छत्तीसगढ़ विस चुनाव- गरीबों पर खर्च करने के लिए केंद्र सरकार के पास पैसा नहीं: प्रियंका गांधी

धमतरी-07 नवंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी मंगलवार को धमतरी जिले के कुरूद में अटल स्टेडियम में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की।

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार फिजूलखर्ची कर रही है। सरकार जिस पैसे को अपना कहती है,वह जनता का पैसा होता है। गरीबों के लिए खर्च करने के लिए केंद्र सरकार के पास पैसा नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए प्रियंका ने कहा कि मोदी के लिए एक हवाई जहाज पहले से था, फिर एक और खरीद लिया गया। 16 हजार करोड़ मोदी ने दो हवाई जहाज खरीदने पर खर्च कर दिए और उससे सिर्फ विदेश जाते हैं। इसी तरह से संसद भवन होते हुए भी 20 हजार करोड़ रुपये नई संसद बनाने पर खर्च कर दिए। उनके पास गन्ना किसानों के 15 हजार करोड़ रुपये देने के लिए पैसे नहीं थे, नया संसद भवन बनाने के लिए पैसे थे।

उन्होंने कहा कि धान खरीद में छत्तीसगढ़ ने मिसाल पेश की है। आज सिर्फ छत्तीसगढ़ में धान के लिए 2640 रुपये मिलते हैं, ऐसा पूरे देश में कहीं नहीं हो रहा है। मोदी वाराणसी से सांसद हैं, वहां धान 12 सौ रुपये में खरीदा जा रहा है। गांधी ने कहा कि जब हम कहते हैं कि धान की कीमत को 32 सौ रुपये तक बढ़ाएंगे,बिजली बिल माफ करेंगे तो इस बात का एक आधार है। हमने ऐसा कई प्रदेशों में करके दिखाया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपके प्रदेश छत्तीसगढ़ को पिछले पांच सालों में मजबूत किया गया है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो दो घंटे के अंदर पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों की कर्ज माफी का फैसला लिया गया, लेकिन भाजपा कहती है कि उनके पास किसानों के लिए पैसे नहीं है। भाजपा उन उद्योगपतियों के कर्ज माफ करती है, जिनके पेट भरे हुए हैं। सारी सरकारी कंपनियों को प्राइवेट किया जा रहा है। ज्यादातर बंदरगाह,हवाई अड्डे अडानी को दे दिए गए हैं। प्रियंका ने कहा कि पांच सालों में भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ जनता की बेहतरी के लिए काम किया। भूपेश किसान के बेटे हैं,वह आपकी समस्याओं को समझते हैं। कांग्रेस में भूपेश के जैसे कई नेता है। कांग्रेस सरकार ने गौठान बनाए जिससे स्व सहायता समूह की महिलाएं एक से छह लाख रुपये तक कमा रही हैं।

इस मौके पर कांग्रेस की छग प्रभारी कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का,राजेश तिवारी,जिलाध्यक्ष शरद लोहाना,मोहन लालवानी,गुरुमुख सिंह होरा,विपिन साहू, नीलम चंद्राकर समेत कुरूद विधानसभा प्रत्याशी तारणी चंद्राकर,धमतरी प्रत्याशी ओंकार साहू तथा सिहावा की प्रत्याशी अंबिका मरकाम एवं अनेक नेता मंच पर मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!