
MADHUBANI:- बाल विकास परियोजना की बैठक में बोले डीएम, कहा- आगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ ससमय करें और केंद्रों पर अनिवार्य रूप से पेयजल व शौचालय सुविधा उपलब्ध कराऐं
मधुबनी- 28 अक्टूबर। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। पोषाहार वितरण की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पोषाहार का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ ससमय करें। तथा इससे संबंधित डेटा को तत्पर होकर पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर टैग किए गए बच्चों का प्रत्येक माह ऊंचाई और वजन लेकर पंजी में संधारित किया जाए। इसके लिए संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने अधीनस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से इसका अनुपालन सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनिवार्य रूप से पेयजल एवं शौचालय की सुविधा एवं उसे क्रियाशील बनाए रखने को लेकर भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पोषण ट्रेकर पर सभी संबंधित आंकड़ों को समय से अपलोड करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी महिला पर्यवेक्षक भ्रमणशील रह कर आंगनवाड़ी केंद्रों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखें। उन्होंने लापरवाही बरतने पर महिला पर्यवेक्षकों के मानदेय कटौती की बात भी कही।जहां आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण नहीं हो सका है, वहां जमीन को चिन्हित कर आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए निर्देशित किया गया ।बाल विकास परियोजना कार्यालय में जो कर्मी तीन वर्ष से अधिक समय से बने हुए हैं उसके स्थानांतरण के लिए संचिका बढ़ाने का निर्देश दिया गया। सीडीपीओ कार्यालय में सिडब्ल्यूजेसि के कुल 10 लंबित मामलों को त्वरित रूप में निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन,डीपीओ आईसीडीएस सहित जिले के सभी प्रखंडों की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद थी।



