
प्रेमिका ने फांसी लगाई,सदमे में प्रेमी भी फंदे से झूला
हरिद्वार- 22 अक्टूबर। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है, घटना रविवार शाम की है। सिडकुल स्थित एक कंपनी में कार्यरत युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह खबर जब उसके प्रेमी को मिली तो वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और फंदे पर लटक कर जान दे दी।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी के मुताबिक रावली महदूद के मुल्की नगर में शिल्पी पुत्र महेश उम्र 19 सिडकुल की मीनाक्षी कंपनी में काम करती थी। शनिवार को शिल्पी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस अभी तक शिल्पी आत्महत्या मामले की जांच कर ही रही थी कि शाम को मुल्की नगर में ही विकास पुत्र रामसेवक नाम के युवक की फांसी लगाने की सूचना आ गई। हालांकि पहले पुलिस दोनों घटनाओं को अलग मान रही थी लेकिन लड़के के पास से लड़की की पासबुक मिली जिसके बाद शक गहराया। वहीं आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि दोनों में प्रेम संबंध थे। हालांकि दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है क्योंकि परिजनों ने भी अभी तक कुछ खास नहीं बताया है।



