
VISHALI:- शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सहित कई जख्मी,10 गिरफ्तार
वैशाली/बिहार- 20 नवंबर। सीएम के सख्त हिदायत के बाद पुलिस पदाधिकारी से लेकर निचले स्तर पर चौकीदारों द्वारा शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जाने लगी है,तो वहीं बढ़े मनोबल के साथ शराब माफियाओं द्वारा पुलिस पदाधिकारीयों एवं कर्मियों पर लगातार हमले की खबर मिल रही है।
शनिवार को शराब माफिया के हब बने वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के करने जी गांव में अवैध शराब उतारे जाने की सूचना पर बेलसर ओपीध्यक्ष पुलिस बलों के साथ उक्त गांव पहुंचे,तो शराब माफिया ने जमकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों पर हमला कर दिया। जिसमें बेलसर ओपीध्यक्ष सहित करीब आठ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल बुरी तरह से जख्मी हो गये।पुलिस पर हमला की सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल के साथ कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हलांकि जिसमें छापेमारी में लगभग 10 व्यक्ति से ज्यादा गिरफ्तारी हुई है। घायल पुलिस कर्मी मेओपी अध्यक्ष अशोक राम,सिपाही मो अकलाख हुसैन,जितेंद्र कुमार,अमित कुमार नगीना राय,पप्पू कुमार, चौकीदार मुकेश कुमार शामिल है।
बेलसर में कुछ दिनों पहले स्टेट व जिला मध् निषेध टीम द्वारा शराब पकड़े जाने के दौरान बड़े पैमाने पर शराब माफिया का नाम आया था। परंतु बेलसर पुलिस पर छोड़ दिया।अगर ज़िला से इस मामले पर कार्य होती तो आज ऐसी स्तिथि नही होती। विदित हो कि बेलसर प्रखण्ड में पंचायत चुनाब होना अभी शेष है। जिसमे 8 दिसम्बर को मतदान होना है। हालांकि पूरे जिले में बेलसर प्रखण्ड ही ऐसा है जहां एक माह पूर्व नामांकन है। साथ ही सिम्बल भी बहुत पहले ही मिल गया।
इस मामले में एसडीपीओ राघव दयाल ने शराब माफिया के द्वारा पुलिस पदाधिकारी पर हमला पर पुस्टि की है। तथा कहा है कि छापेमारी में कुछ संदिगध पकड़े गए है,अन्य कई गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।



