
MADHUBANI:- बेलहा में 7 करोड़ से बनने वाले सीएचसी के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता
मधुबनी- 16 अक्टूबर। घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के बेलहा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने शल्य कक्ष भवन के बगल में सात करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। जिसको लेकर पिछले दिनों पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवकांत दीपक ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर विस्तार से बताया है। एमओआईसी डॉ दीपक के द्वारा लिखे गए पत्र के आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति मधुबनी के सदस्य सचिव सह सिविल सर्जन ने बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड दरभंगा के उप महाप्रबंधक को पत्रांक 1787 दिनांक 5 अक्टूबर के माध्यम से निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की जांच कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। पत्र में बताया गया है कि निर्माणाधीन भवन का कई पीलर टेढ़ा है। रूफ और बीम ढलाई के लिए लगाए गए सेंटरिंग में बांस बल्ला का उपयोग किया जा रहा है, जिससे प्रथम तल का छत टेढ़ा मेढ़ा होने की संभावना है। इसके अलावा जो सबसे गंभीर आरोप लगाया गया है वो यह कि बिना विभागीय अनुमति के संवेदक ने पीएचसी के पुराने शल्य कक्ष भवन को तोड़कर लाखो रुपए का स्क्रैप और मेडिकल इक्यूपमेंट को बेच दिया। बता दें कि जहां वर्तमान में सीएचसी का भवन का निर्माण हो रहा है वहां पहले से ही पीएचसी का ऑपरेशन थ्रेटर भवन सही सलामत स्थिति में था, जिसमे लाखो रुपए का मेडिकल इक्यूपमेंट भी रखा हुआ था, जिसे भी संवेदक ने गायब कर दिया है। इधर वरिष्ठ राजद नेता राम नारायण प्रसाद ने सीएस को पत्र लिखकर बिना विभागीय अनुमति के पीएचसी का पुराना शल्य कक्ष भवन को तोड़ने और उसका लाखों रुपए का स्क्रैप बेचने की घटना का उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया है।
क्या कहते हैं सीएस—
सिविल सर्जन नरेश कुमार भीमसरिया से पूछने पर बताया कि संवेदक पर कार्रवाई के लिए उसके कार्यकारी एजेंसी बीएमएसआईसीएल दरभंगा, पटना को लिखा गया है।



