MADHUBANI:- भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के कर्मी पर गबन की FIR दर्ज, ब्रांच मैनेजर ने दर्ज करायी साढ़े चार लाख रुपए के गबन का मामला

मधुबनी- 06 अक्टूबर। घोघरडीहा नगर पंचायत वार्ड नं-01 स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी ने चार लाख पचास हजार रुपए की राशि गबन कर फरार हो गया। शाखा प्रबंधक लाल बाबू सिंह ने स्थानीय थाना में उक्त कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। शाखा प्रबंधक ने शाखा के फील्ड ऑफिसर पद पर कार्यरत कर्मचारी दिलीप कुमार यादव पर 4,50,181 रुपए गबन कर फरार होने का आरोप लगाया है। कंपनी के शाखा प्रबंधक लाल बाबू सिंह के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड छोटे छोटे व्यवसाय के लिए महिलाओं के समूह को ऋण मुहैया कर वितीय सहायता प्रदान करती है। मधुबनी जिला के खजौली थाना क्षेत्र के करपुर निवासी दिलीप कुमार यादव 15 अप्रैल 2021 को कंपनी ज्वाइन किया था। 23 मार्च 2023 से 15 जून 2023 तक 04 सेंटर से 21 सदस्यों से वसूल की गई 4,50,181 चार लाख पचास हजार एक सौ एक्कासी रुपए लेकर फरार हो गया। यह पैसा मेम्बर के लोन क्लोज का था जो मेम्बर से वसूल करने के बाद ब्रांच सिस्टम में इंट्री नही किया गया। इसकी सूचना सीनियर को दी गई, सूचना उपरांत ऑडिट टीम द्वारा ऑडिट करने पर मामले को सही पाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने जांच शुरू करने तथा अग्रेतर कार्रवाई की बात कही है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!