दरभंगा- 03 अक्टूबर। मधुबनी जिला के निवासी उपेंद्र महतो नामक एक व्यक्ति का पिछले महीने सड़क दुर्घटना में चेहरे का जबड़ा का पिछला हिस्सा पूरी तरीके से टूट गया था। उसने अपने इलाज के लिए वह दरभंगा के कई क्लीनिक और अस्पताल का चक्कर काटा लेकिन कहीं उसे कामयाबी नहीं मिली। फिर वह अललपट्टी अवस्थित बिहार डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉक्टर रेयाज़ अहमद से मुलाकात की। डॉक्टर रेयाज़ अहमद ने बताया कि लेट्रिन विधि से हम और हमारी टीम ने मिलकर उसे जबड़े का सफल ऑपरेशन किया। मरीज पूरी तरीके से ठीक है और धीरे-धीरे वह एक नॉर्मल लाइफ जीने योग्य बन जाएगा। डॉक्टर के इस सफलता पर मरीज उपेंद्र महतो ने साधुवाद दिया और उसने कहा कि यह हमारे लिए एक नई जिंदगी है जिसके लिए हम डॉक्टर रियाज अहमद के बहुत आभारी है।