
MADHUBANI:- लदनियां के जानकीनगर स्थित NH-227 के पास गड्ढे से युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या की आषंका,जांच में जूटी पूलिस
मधुबनी- 25 सितंबर। लदनियां थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव से सटे उतर एनएच 227 के किनारे पानी गड्ढे से एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार सिंह,एसआई सचिन कुमार एवं सच्चिदानंद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग ग्रामीणों के सूचना पर करीब दस बजे मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक शव का अभीतक शिनाख्त नहीं हो सकता है। प्रथम दृष्टया में मामला हत्या लगता है। वैसे घटना हत्या या आत्महत्या का है, ये अनुसंधान का विषय है। उन्होंने कहा कि मृतक के गले में कटा का चिन्ह,सिर एवं दोनों आंख में जख्म देखने से लगता है कि हत्याकर साक्ष्य झुपाने के नीयत से शव सूनसान जगह पर पानी में फेंक दिया। उन्होने कहा कि मामले की तफ्तीश चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



