
KOLKATA:- लगातार बारिश से पानी पानी हुई राजधानी
कोलकाता- 23 सितंबर। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से राज्य के अधिकतर हिस्से जलमग्न में हो गए हैं। इसकी वजह से जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कोलकाता के बड़ा बाजार,दमदम,कांकुड़गाछी अंडरपास,खिदिरपुर,सेंट्रल एवेंयू के इलाके घुटनों पर पानी में डूबे हुए हैं। कोलकाता नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है, जिसके कारण और अधिक हालत बिगड़ रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 23.6 मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसकी वजह से अधिकतर इलाकों में जल जमाव है। न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया,बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार,कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और कालिमपोंग में भी लगातार बारिश हो रही है।