
बिहार
PURNIA: बिजली विभाग के एसबीपीडीसीएल EO संजीव कुमार गुप्ता के यहां विजिलेंस छापा
पूर्णिया- 21 सितम्बर। पटना से बांका पहुंची विजिलेंस की स्पेशल यूनिट की टीम ने शास्त्री चौक के समीप बिजली विभाग के सरकारी आवास क्वार्टर में एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के घर गुरुवार सुबह से छापेमारी कर रही है।
सुबह से ही इस छापेमारी की चर्चा जोरों पर है।संजीव गुप्ता स्थाई रूप से पूर्णिया के रहने वाले हैं।इनके पूर्णिया स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। भागलपुर के अलीगंज में भी एक साथ अलग अलग टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
सूचना अनुसार कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी में 1 करोड़ से अधिक के संपत्ति मिलने की सूचना है। फिलहाल जांच टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। पत्रकारों को वहां आए अधिकारियों ने बताया की पटना के वरीय अधिकारी इस संबंध में जानकारी देंगे।



