गुवाहाटी- 14 सितंबर। गुवाहाटी के जोराबाट इलाके में एसटीएफ और जोराबाट पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में सोना समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एसटीएफ और जोराबाट पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान एक कार (एमएल-05एन-8712) से 518.8 ग्राम सोना समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान कर कार चालक वीरू सिंह (27, मेघालय) इनायत अली (30, राजस्थान) जन्नत बेगम (56, राजस्थान) और मोहम्मद यूसुफ (38, राजस्थान) के रूप में की गई है।
गिरफ्तार चारों आरोपित मेघालय से सोना को राजस्थान ले जा रहे थे। जब्त की गई सोने की कीमत लगभग 26 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।