मधुबनी- 13 सितंबर। कलुआही थाना क्षेत्र के लोहा गांव बंगाल टोल वार्ड संख्या- 12 में बीती रात 70 वर्षीय मीरा देवी को अज्ञात अपराधियों के द्वारा धारदार हथियार से वार कर मौत का घाट उतार दिया गया। उक्त अपराधियों के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया। जिस समय घटना हुआ, उस समय सभी ग्रामीण सो रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर स्थानीय थाना पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाने आए परिजन कमलेश चोधरी ने बताया कि मीरा देवी घर में अकेली सोती थी। जब सुबह करीब 6 बजे मृतक के घर गए, तो देखा की खून घर के अंदर चारो ओर फैला तभी शोर मचाने पर आस परोस के लोग दौग परे। तथा मृतक मुंह पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। जिससे घर अंदर खून का अंबार लगा था। वहीं इनका दो पुत्र है। जो दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है। इनके पति का निधन हो चुका है। परिजन कमलेश चोधरी ने बताया की किसी दुश्मनी या इस मोहल्ले में नसेबाज तथा दारूबाज का जनसंख्या ज्यादा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दारू माफिया ने हत्या कर दिया हो। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।