
पटना- 14 नवंबर। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत सम्बद्ध संस्थान आरकेड बिजनेस कॉलेज के सत्र 2018-21 के बीसीए व बीबीएम छात्रों का कैंपस सिलेक्शन बैजूज, पेटीएम एवं एसबीआई में हुआ। कॉलेज द्वारा आयोजित कैंपस सिलेक्शन में इस वर्ष पास आउट हो रहे कई छात्रों ने भाग लिया। जिसमें बैजूज द्वारा शिवम् गुप्ता, शिवम् कुमार,ऋषभ राज विशेन,सचिन राज,प्रियंका कुमारी, भूपेंद्र कुमार, रजनीश प्रसाद,विश्वनाथ आनंद,समीर शम्भू,रौशन कुमार पोद्दार,जीशान नवाज,शिवम् कुमार,मुकुल कुमार,अंकित कुमार,युवराज,अंकित कुमार राय,शुभम कुमार सिंह,प्रिंस कुमार मिश्रा,कोमल एवं स्वराज कुमार का चयन किया गया।
पेटीएम द्वारा पंकज कुमार,आदित्य राज,नवाब शरीफ,अभिषेक आनंद,संतोष कुमार,नंदन कुमार गुप्ता,शुभम कुमार,अमरनाथ कुमार, मनीष कुमार गुप्ता,रौशन कुमार, शुभम, नितिन भास्कर, अंकित कुमार,अभिषेक कुमार, प्रिंसराज,अविनाश कुमार, अमित कुमार,अमन राज,बनती कुमार राय, सौरभ कुमार पांडेय, रोहित कुमार एवं निकोलस मोहन का चयन किया गया। एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिवीजन द्वारा शिवम् कुमार, कुमारी राजी, पंकज कुमार, सृष्टि आनंद,आफरीन अंजुम,खुशबु कुमारी, जुली कुमारी, काब्या कोमल एवं आयुष कुमार जायसवाल को ऑफर लेटर दिया गया. संस्थान के निदेशक व करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने बताया कि कॉलेज द्वारा अमेज़न,एचडीएफसी बैंक एवं एक्सट्रामार्क्स जैसी कुछ और कंपनियों द्वारा कैंपस सिलेक्शन ड्राइव आयोजित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।



