बेहतर इंसान बनने और जीवन में तरक्की के लिए शिक्षा जरूरीः प्रधानाचार्य

मधुबनी- 05 सितंबर। भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद्,महान दार्शनिक भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवोत्सव की स्मृति में डीबी कॉलेज जयनगर के वाणिज्य विभाग के द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हर्ष और उल्लास के साथ शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह सह परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का शुभारभ मुख्य अतिथि सह प्रधानाचार्य डॉ नंद कुमार, डा. विकास कुमार सुधाकर,डॉ आनंद राज,डॉ. तारकेश्वर राम ने भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। तदोपरांत विभाग के शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि को पाग अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। परिचर्चा में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय आपके सफलता के प्रथम सीढ़ी की आधारशिला है। इस लिए मैं चाहता हुँ कि आप सब अपने जीवन में तरक्की प्राप्त करें। पढ़ाई आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये, साथ ही अपने पसंद के एक कार्य में अवश्य हिस्सा भी लेना चाहिए। चाहे वह खेल हो या कला,संगीत,नाटक,चित्रकारी आदि में से ही एक क्यों ना हो आप हमेशा अपने रुचियों में हिस्सा लेने की कोशिश कीजिए। क्योंकि यह आपको एक बेहतर इंसान बनने में और जीवन में तरक्की प्राप्त करने के लिए बेहतर षिक्षा जरूरी है। विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनसीपी के परिणाम स्वरूप 2023 में महत्वपूर्ण शैक्षिक सुधार होंगे। अगले कुछ वर्षों के दौरान एसटीईएम आधारित शिक्षा को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि कौशल आधारित शिक्षा में तेजी आएगी। स्कूली शिक्षा के संदर्भ में कई केंद्रित नीतिगत विकास हुए हैं। जिन्हें तकनीकी सक्षम समाधानों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षण विधियों तक पहुंच के संदर्भ में डिजिटल साक्षरता और समावेशन को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार,डॉ शैलेश कुमार सिंह,डॉ.विकास कुमार सुधाकर, डॉ. आनंद राज,डॉ तारकेश्वर राम,भूगोल विभाग के युवा शिक्षाविद् डॉ. श्याम कृष्ण,राहुल कुमार,विवेक पूर्वे, हर्ष,नारायण,शिवम,प्रेम,अंजली,निहारिका इत्यादि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!