किशनगंज-02 सितंबर। 15 दिनों तक स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द हो सकता है। इसके अलावे एक से अधिक विद्यालय में नामांकन पर भी नामांकन रद्द हो सकता है। सरकारी स्कूलों में 1 जुलाई से अनुश्रवण व्यवस्था स्थापित की गई थी। इसके तहत विद्यालयों का लगातार निरीक्षण हो रहा है।
जुलाई 2023 से अब तक 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की संख्या लगातार कम हो रही है। लेकिन निरीक्षण में यह भी पाया गया है की अभी भी लगभग 10 प्रतिशत विद्यालय ऐसे हैं। जहां छात्र उपस्थिति 80 प्रतिशत से कम है। वही विभाग द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है की जिन विद्यालयों में लगातार 15 दिनों तक बच्चों की अनुपस्थिति रहेगी वैसे बच्चों को नामांकन रद्द भी किया जा सकता है। वही स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए अब डीईओ व डीपीओ जिले के पांच पांच स्कुलों को एडॉप्ट करेंगे। हरेक छात्र एवं उनके अभिभावकों से बात की जाएगी। जो छात्र तीन दिन लगातार अनुपस्थित हैं, उसे प्रधानाध्यापक नोटिस देंगे।
15 दिन लगातार अनुपस्थित रहने पर छात्र का नामांकन रद्द किया जाएगा।डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि अब छात्र की ट्रेकिंग की जाएगी और यह देखा जाएगा कि वह कहीं एक ही साथ दो विद्यालयों में तो नहीं पढ़ रहे हैं। कई छात्र सरकारी स्कूल में नामांकन करवा कर निजी स्कूल में भी पढ़ते है। अब इन सब मामलो की पड़ताल की जाएगी।