मधुबनी- 01 सितंबर। जाति आधारित गणना रोकने की साजिश रचने वाली बीजेपी के खिलाफ शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कामत के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च समाहरणालय से बाटा चोक होते हुए स्टेशन चोक पर जा कर सभा में तब्दील हो गया। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कामत ने कहा कि बीजेपी साजिश के द्वारा हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से जाति आधारित गणना रोकने की साजिश कर रही है। परंतू मुख्यामंत्री नीतीष कुमार के जीते जिन्दगी जाति आधारित गणना पुरी तरह होकर रहेगा। वहीं पूर्व विधान पार्षद बिनोद सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीति के कारण आज देष के युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं। उन्होने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण विरोधी है। उन्होने जदयू कार्यकर्ताओं ने अपील करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के गलत नीति की गांव-गांव जाकर जनता के बीच पोल खोलें। मौके पर पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय,जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,जदयू अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष मो.रजा अली,गुलाब साह,प्रदीप झा,संगीता देवी,संजीव झा,संतोष झा,अधिवक्ता महताब आलम,अख्तर अंसारी व अन्य थे।