
फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज
अजमेर-13 नवम्बर। कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने शनिवार को सिविल लाइन पुलिस थाना में फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह, दंगा, बलवा एवं शांति भंग कराने के लिए परिवाद पेश कर मुकदमा दर्ज कराया है।
पूर्व विधायक जयपाल ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने विवादित बयान सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कहा कि सन 1947 में आजादी नहीं बल्कि भीख में मिली आजादी थी और जो आज आजादी मिली है वह आजादी 2014 में मिली है जब मोदी सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई है। इस प्रकार कंगना रानैत ने देश की आजादी में शहीद स्वतंत्रा सेनानियों और करोड़ों भारतीय लोगों का खुल्लम खुल्ला अपमान किया है। तथा देश की आजादी का मजाक बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के उक्त अपराधिक कृत्य से देश में शांति भंग हुई है तथा देशवासियों के बीच शत्रुता उत्पन्न हुई है उनके इस कृत्य से दंगा बलवा फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। देश एवं देश की आजादी के विरोध में उनके द्वारा दिए गए बयान राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आते हैं। पूरी दुनिया में भारत की स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिए स्वतंत्र सेनानियों शहीदों एवं उनके परिवार एवं देशभक्त नागरिकों के सम्मान पर ठेस पहुंची है और देश के शहीदों वीरों और उनके बलिदान को भी भीख बता कर उनका अपमान किया गया है। कंगना राणावत के उक्त कृत्य के जरिए शांत सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ गया है।



