MADHUBANI:- सभी थाने तकनीकी अपडेट और नया भवन यूक्त होंगे, SP ने कहा-जिले में मुस्कान अभियान जारी रहेगा

मधुबनी- 30 अगस्त। जिले के सभी थाने को तकनीकी रूप से अपडेट एवं लदनियां थाना सहित चयनित थाने में जल्द नया भवन निर्माण होगा। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने लदनियां थाना कार्यालय में पत्रकारों से कहीं। वे बुधवार को करीब एक बजे वार्षिक निरीक्षण के लिए लदनियां थाना आये थे। उन्होंने लदनियां थाना कार्यालय पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर किया। थाना परिसर के निरीक्षण के बाद वार्षिक निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी थाने को तकनीकी रूप से अपडेट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि थाने के अभिलेख एवं पंजी जांच किया गया। थानाध्यक्ष को लंबित कांडों निष्पादन में तेजी लाने एवं अपराधियों एवं पूर्व वारंटियों गिरफ्तारी के लिए तेजी लाने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि लदनियां सहित चयनित थाने में जल्द भवन निर्माण होगा। आवश्यकता मुताबिक भवन मरम्मती होगा। टेंडर प्रक्रिया पूरा होने के साथ ही भवन निर्माण शुरू होगा। उन्होंने कहा जिले में मुस्कान अभियान के सफलता पर कहा कि मुस्कान अभियान जारी रहेगा, जल्द सफलता सामने आने वाला है। उन्होंने कहा कि लदनियां थाना क्षेत्र सीमावर्ती रहने के कारण तस्करी,अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया गया है,ताकि विधि ब्यवस्था बहाल रहे। निरीक्षण के समय प्रशिक्षु डीएसपी सह जयनगरगर थानाध्यक्ष आशुतोष रंजन,थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,एस आई सचिन कुमार,प्रशिक्षु एसआई प्रियंका कुमारी,कार्तिक कुमार के अलावा एएसआई सच्चिदानंद सिंह,मनोज कुमार एवं शिव शंकर प्रसाद सहित सभी पुलिस कर्मी पुलिस अधीक्षक के सुरक्षा में तैनात थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!