
बिहार
समस्तीपुर में दारोगा के हत्या मामले में नालंदा से 4 गिरफ्तार
समस्तीपुर- 21 अगस्त। मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष एवं दारोगा नंद किशोर यादव हत्याकांड में जिला एसआईटी की टीम ने चिन्हित बदमाशों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से हत्या के दौरान प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपितों में शान बिगहा के विकास कुमार,गराई बिगहा के मो. रईस,भवानी बिगहा के धनंजय यादव और खुशबूपुर थाना निवासी रवि कुमार शामिल है। घटना के मुताबिक विगत 15 अगस्त के तड़के दो बजकर 50 मिनट के करीब उजियारपुर थाने के शहबाजपुर गांव के पास पशु तस्करों ने छापेमारी के दौरान मोहनपुर ओपी प्रभारी नंद किशोर यादव को गोली मार दी थी। उपचार के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।