
बिहार
इंडिया नाम से डर गई है भाजपाः हनुमान राउत
मधुबनी-03 अगस्त। विपक्षी गठबंधन बनने और उनका नाम इंडिया रखने के बाद भाजपा की बेचैनी बढ़ गई है। समाजवादी सह जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा। उन्होने कहा कि जबसे विपक्षी गठबंधन बना है, तब से भाजपा घबराई हुई है। तथा इंडिया नाम से नरेन्द्र मोदी डर गए हैं। इसलिए उन्होंने अपने दल और सांसद को नए गठबंधन के इंडिया नाम से बुलाने को मना कर दिया। उसे यूपीए कहने का निर्देश दिया है। इससे स्पष्ट है कि मोदी जी को 2024 में चुनाव हार का डर समा गया है।



