
बिहार
MADHUBANI:- नाबालिक से दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को 10 वर्ष की कैद
मधुबनी-01 अगस्त। राजनगर थाना कांड संख्या-338/2021 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-षष्टम-सह विशेष न्यायालय पोस्को के न्यायधीश गौरव आनंद ने दुष्कर्म मामले के अभियुक्त अजय पाल को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 10 हजार का जुर्माना भी किया। ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के “न्याय तक पहुँच” के चमदंस संूलमत धीरेन्द्र कुमार धीरज को वकालतनामा लेने के बाद और उनके अथक प्रयास एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पीड़िता व अन्य गवाहों को समय से कोर्ट तक लाने एवं उनका गवाही कोर्ट में दिलवाने का कार्य करने के उपरांत ही मंगलवार को अभियुक्त पर दोष सिद्ध हो सका। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-षष्टम-सह विशेष न्यायालय पोस्को के न्यायधीश गौरव आनंद ने पीड़िता को मुआवजे की राशि अगले दिन निश्चित करने की बात कही।



