
क्राइम
नासिक जिले में सड़क न होने से गर्भवती महिला ने रास्ते में दम तोड़ा
मुंबई- 25 जुलाई। नासिक जिले के इगतपुरी तहसील में स्थित जुनावड़े गांव की एक गर्भवती महिला ने सड़क न होने से अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। साथ ही उसके नवजात बच्चे की भी मौत हो गई। इस घटना से इगतपुरी में नागरिकों में सरकार को लेकर आक्रोश फैल गया है।
इगतपुरी के जुनावड़े गांव में रहने वाली वनिता को आज सुबह प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन गांव में सड़क न होने की वजह से साढ़े तीन किलोमीटर दूर अस्पताल में वनिता को बांस में टांगकर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान महिला और उनके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर महिला मृत पाई गई। इसके बाद गांववालों में तीव्र नाराजगी फैल गई।