
मणिपुर हिंसा के विरोध में युवा कांग्रेस का शिमला में प्रदर्शन
शिमला- 24 जुलाई। मणिपुर में हिंसा व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में युवा कांग्रेस (युकां) ने सोमवार को राजधानी शिमला में प्रदर्शन किया। युकां कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन कार्ट रोड से पुराना बस अड्डे तक रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव बृजभूषण बांष्टु ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के प्रति अत्याचार हो रहे हैं, दो महीनों से मणिपुर जल रहा है और अभी तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अगर सरकार समय रहते ठोस कदम उठाती तो शायद आज हालात ऐसे नहीं होते। इस वीभत्स कृत्य ने पूरे भारत का सिर शर्म से झुका दिया है, देश की सभी महिलाएं इससे आहत और दुखी हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है। ऐसी नाकारा निकम्मी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। केन्द्र में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एवं अन्य महिला मंत्री सभी ने मौन धारण किया हुआ है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़े इस तरह के मुद्दों पर भी अगर वो चुप हैं तो ऐसे मंत्री होने का क्या फायदा। इस से साफ जाहिर होता है कि भाजपा महिलाओं के प्रति कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मणिपुर में शांति कायम करनी चाहिए। प्रदेश युवा कांग्रेस ने मांग की है कि मणिपुर में बद्दतर हालात को देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए और इस हिंसा के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए।



